परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षाएं कराने की मांग

Spread the love

रुद्रपुर। राजकीय राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षाएं करवाकर शामिल करने की मांग पर छात्र नेताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। उन्होंने ऐसे विद्यार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की। उनका कहना था कि निर्धारित तिथि के दिन तमाम विद्यार्थी सेना में भर्ती के लिए गए थे और परीक्षा नहीं दे पाए थे। ऐसे में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं करना न्याय संगत होगा। इस पर प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। शनिवार को एबीवीपी के जिला सहसंयोजक रचित सिंह सहित पदाधिकारी प्राचार्य कार्यालय पहुंचे और प्राचार्य कमल किशोर पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि विगत दिनों आठ मार्च से बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाएं संचालित हुई थीं। यह नौ मार्च को संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इन दोनों ही तिथियों में कॉलेज में शिक्षारत विद्यार्थी अल्मोड़ा में होने वाले सेना भर्ती में गए हुए थे। इसकी वजह से तमाम छात्रों का भविष्य दांव पर है। ऐसे में दोबारा परीक्षा करवाने से वंचित विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने कुमाऊं विवि परीक्षक नियंत्रण से दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की। प्राचार्य ने भरोसा जताया कि इस संबंध में जल्द ही विवि प्रशासन से वार्ता कर समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। इस मौके पर राहुल गुप्ता, जिला सह संयोजक विपिन पांडे, नगर प्रमुख राहुल सिंह बिष्ट, नगर मंत्री अनुज त्रिवेदी नगर उपाध्यक्ष अनुज नौटियाल, अनिल, लवकुश, सतेन्द्र पाल, अर्जुन , विकास, संजना, मेघा, रिंकी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *