गढ़वाल विवि ने यूजी और पीजी की परीक्षा तिथि की घोषित
-महाकुंभ के चलते गढ़वाल विवि ने स्थगित की थी परीक्षाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने महाकुंभ के चलते स्थगित परीक्षाओं की नई डेटसीट जारी हो गई है। गढ़वाल विवि प्रशासन ने स्नातकोत्तर और स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी है।
गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण रावत ने बताया कि एमएससी और एमए पाठ्यक्रम की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू होते हुए 24 अप्रैल को संपन्न होगी। जबकि एमए और एमकॉम पाठ्यक्रम की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 26 अप्रैल तक चलेगी। प्रो. रावत ने बताया कि स्नातकोत्तर कक्षाआेंं के सेल्फ स्टडी के प्रश्न पत्र की परीक्षा महाविद्यालय, संस्थान, विवि की ओर से घोषित अंतिम तिथि के पश्चात स्वयं अपने स्तर से अगली तिथि निश्चित कर आयोजित कर सकते है। वहीं बीएससी एग्रीकल्चर की पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से 26 अप्रैल तक चलेगी। जबकि बीएससी सप्तम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 23 से शुरू होते हुए 29 अप्रैल को संपन्न होगी। प्रो. रावत ने बताया कि बीएससी फॉरेस्ट्री/हाल्टीकल्चर की पंचम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होते हुए 1 मई तक चलेगी। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरूण रावत ने बताया कि बीएससी फॉरेस्ट्र/हाल्टीकल्चर की 14 अप्रैल को होने वाली परीक्षा पूर्व में उपरोक्त घोषित तिथि के अनुसार ही आयोजित की जायेगी। 25 अप्रैल को उक्त परीक्षा नहीं करवाई जायेगी। प्रो. रावत ने बताया कि स्नातक की बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 अप्रैल से 24 अप्रैल, बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 अप्रैल से 13 मई तक, बीए पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 10 मई से 12 मई तक आयोजित की जायेगी। जबकि बीए पंचम सेमेस्टर की स्किल की परीक्षा 30 अप्रैल को होेगी। बीएससी तृतीय सेमेस्टर की 8 मई से 13 मई तक चलेगी। जबकि एथ्रोपोलॉजी और डिफेंस की स्किल की परीक्षा 22 अप्रैल को आयोजित की जायेगी। बीएससी तृतीय सेमेस्टर हॉम साइंस की परीक्षा 22 से 24 अप्रैल व पंचम सेमेस्टर की 19 से 21 अप्रैल तक चलेगी। वहीं बीपीएड तृतीय सेमेस्टर की 16 से 19 अप्रैल तक चलेगी।