परिसीमन कर ग्राम सभाओं को दुगड्डा ब्लॉक में शामिल किया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनसेवा मंच लैंसडौन ने प्रदेश के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर विकासखंड जयरीखाल की ग्राम सभाओं का परिसीमन कर दुगड्डा ब्लॉक में शामिल करवाने की मांग की है।
मंख् के संयोजक मनोद दास ने कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड जयरीखाल के अंतर्गत ग्राम सभा सेंधी, बांसी, गजवाड़ आती है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण इन ग्राम सभाओं से जयहरीखाल ब्लॉक मुख्यालय सहित अन्य सभी राजकीय कार्यालय अन्य ग्राम सभाओं की अपेक्षा काफी दूर स्थित है। जिस कारण उक्त ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को अपने कार्य करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उक्त ग्राम सभायें दुगड्डा ब्लॉक के नवनिर्मित ब्लॉक मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर के दायरे में है। साथ ही सभी राजकीय कार्यालय, बाजार व आजीविका से जुड़े संशाधन दुगड्डा के आसपास ही पड़ते है। इस क्षेत्र के लोग विगत कई वर्षों से इन ग्राम सभाओं को दुगड्डा ब्लॉक में शामिल करने की मांग कर रहे है, लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंनेकहा कि उक्त ग्राम सभायें कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र से सटी हुई है, जिस कारण लोग भय में जीवन यापन करने को मजबूर है।