परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
चमोली। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर परिवहन विभाग ग्रामीण व मुख्य राजमार्गो पर चेकिंग अभियान जारी रखे है। यातायात नियमों का पालन करने पर पखवाड़ेभर के दौरान चमोली संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा 206 वाहनों के चालान किए गए साथ ही शुक्रवार व शनिवार कोरोना संक्रमण को लेकर एआरटीओ कार्यालय कालेश्वर चमोली में एक जागरूकता अभियान संचालित किया। इस मौके पर विभिन्न वाहन कंपनी के वाहन चालकों को मास्क का प्रयोग करने के साथ सीट बेल्ट व आवश्यक दस्तावेजों के साथ यात्रा करने की सलाह दी गई। सहायक संभागीय अधिकारी चमोली एल्विन रॉक्सी ने कहा आए दिन कालेश्वर स्थित परिवहन कार्यालय में आवश्यक कागजात एवं अन्य जानकारी लेने वाहन संचालक पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की आशंका न बने इसके लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने एवं कतारबद्ध होकर अपना कार्य करने के बाद अनावश्यक रूप से परिसर में न घूमने की बात कही गई। सहायक संभागीय अधिकारी एल्विन रॉक्सी ने बताया कि बीते पखवाडे़भर के भीतर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का पालन न करने पर 116 ड्राईविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए। जबकि छोटे-बडे 18 वाहन सीज, बिना हेलमेट 87, ओवरलोडिंग 24, क्षमता से अधिक भार ढ़ोने पर 9, कम उम्र वाहन चलाने 2, निजी वाहन का व्यावसायिक उपयोग 11 सहित 206 वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान वाहन चालकों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी चेकिंग अभियान के दौरान दी जा रही है।