परिवर्तन वी द चेंज संस्था ने बांटे 1001 पौधे
काशीपुर। परिवर्तन वी द चेंज संस्था ने कुंडा क्षेत्र में पौधारोपण कर विभिन्न प्रजाति के 1001 पौधे वितरित किए । पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ उर्मिला पंवार ने किया । इस दौरान संस्था की अध्यक्षा पूनम मंझारिया ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना ही हमारी उनकी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलेक्शन कमीशन अधिकारी प्रकाश चंद्र त्रिपाठी हल्द्वानी,समाजसेवी रोहित चौधरी, पवन पंवार, मोहित पंवार, अभय मंझरिया, संजीव कुमार, मुकर्रम चौधरी, अरसद चौधरी, इस्लाम चौधरी, शादाब सैफी आदि मौजूद रहे।