परिवहन विभाग ने किये 33 चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को बुआखाल में उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सीओ वंदना वर्मा, एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।
टीम ने वाहन चालकों को वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री न बैठाने, वाहनों को नियमित रूप से सैनिटाइज करने, अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिये। साथ ही टीम द्वारा त्यौहार सीजन के चलते वाहनों में खाद्य पदार्थों का भी निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु चैकिंग अभियान नियमित रूप से चलाये जाते रहेंगे। अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा मोटरयान अधिनियम में 25 वाहनों के चालान तथा 8 चालान मास्क न पहनने के अभियोग में किये गये। मास्क न पहनने पर संबंधितों से 200-200 रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किये गये तथा उन्हें मास्क वितरित किये गये। इस मौके पर टीम के साथ पुलिस कर्मी व परिवहन कर्मी भी मौजूद थे।