परिवार को दिया जाए 10 लाख मुआवजा
संवाददाता, रुद्रप्रयाग। माकपा के सचिव मंडल के सदस्य नरेन्द्र रावत एवं हरीश किमोठी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि नैनीताल जिले के बेताल घाट ब्लाक में तल्ली सेठी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में सांप के डसने से चार वर्ष की बच्ची की मौत हो गई। क्वारंटाइन सेंटर में सर्पदंश की मौत की घटना भले ही यह पहली हो किंतु, क्वारंटाइन सेंटरों की दुर्दशा की बाते आए दिन सामने आ रही हैं। उन्होंने मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की मांग की है।
देहरादून से लेकर सुदूर अस्कोट तक ओर एवं ऋषिकेश से लेकर गैरसैंण तक क्वारंटाइन सेंटर अव्यवस्था के शिकार हैं। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों को रिहायशी स्थलों को ही बनाने की मांग की है। ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था सरकार की ओर से ग्राम प्रधानों के हवाले की गई। जो अधिकार व संसाधन विहीन हैं। क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था का जिम्मा पूरी तरह से स्थानीय प्रशासन के हाथों में दिया जाना चाहिए। कोरोना के खिलाफ लडाई में लगे हुए डाक्टर, नर्स, आशा, आंगनबाडी, भोजनमाताएं, पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड समेत कई कार्मिकों को संक्रमण से बचाने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरस्त करने के लिए जिले के सभी सीएचसी समेत कई सरकारी चिकित्सालयों में डाक्टर एवं मेडिकल स्टाप का पर्याप्त इंतजाम करने की मांग की है।