जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : त्योहारों में शांति व्यवस्था को लेकर पैठाणी थानाध्यक्ष सुनील सिंह रावत और नायब तहसीलदार पूण प्रकाश सिंह रावत ने थाना क्षेत्र के सीएलजी मैंबरों, ट्रैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल के सदस्य के साथ बैठक आयोजित की। थानाध्यक्ष ने कहा कि यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए पैठाणी, चाकीसैंण, त्रिपालीसैण बाजार में निर्धारित पार्किंग स्थानों पर वाहनों पार्किंग करें। इस दौरान पुलिस अफसरों ने पैठाणी में नवनिर्मित पार्किंग में ही वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने, आगामी त्योहारों में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा।