भवाली में तीन साल से पार्किंग पूरी नहीं बन पाई
नैनीताल। नगर के रोडवेज में बन रही मल्टीस्टोरी पार्किंग अब तक पूरी तरह नहीं बन पाई है। मार्च 2023 में पार्किंग का काम पूरा होना था। लगभग 9 करोड़ की लागत से पार्किंग बनाई जा रही है। व्यापारी गणेश ग्याल, करन चिलवाल, मनमोहन निगलटिया, नवीन सिंह बिष्ट ने बताया, शहर में एक भी पार्किंग न होने से पर्यटक सीजन का लाभ व्यापारियों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने जल्द पार्किंग निर्माण पूरा करने की मांग की। आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह ने बताया, पार्किंग में पहले फेज का काम पूरा हो चुका है। दूसरे फेज का बजट मिल चुका है फरवरी तक काम पूरा हो जाएगा।