कोतवाली में बंजर पड़ी भूमि पर बनेगी सीज वाहनों के लिए पार्किंग
हल्द्वानी। पुलिस, सीपीयू व यातायात टीम रोजाना वाहनों की चेकिंग करती है। एमबी एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाती है। बगैर दस्तावेज वाहन चलाने व अन्य आरोपों में अधिकांश बार वाहनों को सीज कर दिया जाता है। सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए कोतवाली में कई सालों से बंजर पड़ी आधा बीघा जमीन अब पुलिस के पार्किंग बनाने के काम आएगी। बकायदा इसका काम भी शुरू कर दिया गया है। हल्द्वानी कोतवाली में लाकर इन वाहनों को खड़ा किया जाता है। सीमित जगह होने के कारण वाहनों को खड़ा करने में परेशानी आती है। सीज वाहनों की संख्या हजारों में पहुंच चुकी है। सीज हुए वाहनों को कोतवाली में खड़ा करने के लिए अब पुलिस सालों से बंजर पड़ी भूमि को सदुपयोग करने जा रही है। एसओजी दफ्तर के पीटे खाली पड़ी जमीन को समतल कर वहां पर पार्किंग बनाई जाएगी। जहां पर सीज हुए सभी वाहन खड़े रहेंगे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अभी तक वाहनों को जहां-तहां खड़ा किया जाता है। खाली पड़ी जमीन को जेसीबी मशीन से समतल कराया जा हरा है। यहां पर सीज वाहनों को रखा जाएगा। इससे कोतवाली में वाहनों का जगह-जगह जमावड़ा नहीं रहेगा।
कोतवाली में खड़े सीज वाहनों की बीते दो साल से नीलामी नहीं हो सकी है। जिसके कारण परिसर में वर्षो से दर्जनों वाहन जंग खा रहे हैं। वाहनों की समय-समय पर नीलामी होती तो कोतवाली में वाहन खड़े करने का दबाव नहीं रहता। कई बार नौबत यह आ जाती है कि पुलिस कर्मियों को ही अपने वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं मिलती।