कद्दूखाल में पार्किंग का निर्माण किया जाए
नई टिहरी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दिनेश कोहली ने डीएम ड़ सौरभ गहरवान को पत्र प्रेषित कर बंगियाल मोटर मार्ग के लागू बैंड से बंगियाल तक 6 किमी मोटर मार्ग के डामरीकरण करने और कद्दूखाल में पार्किंग निर्माण की मांग की है। डीएम को लिख पत्र में कोहली ने मांग करते हुए अवगत कराया है कि ज्वारना बंगियाल मोटर मार्ग लागू बैंड से बंगियाल तक 6 किमी को बनाए हुए पांच साल हो गए हैं। लेकिन अब तक इस मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया है। मोटर मार्ग से 50 से अधिक गांव जुड़े हैं। डामरीकरण नहीं होने से यह सड़क मार्ग बदहाल बना हुआ है। एक्सीडेंट के कारण इस सड़क पर अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। बदहाल सड़क मार्ग के चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आम लोगों की परेशानी को देखते हुए इस मोटर मार्ग का डामरीकरण जल्द से जल्द करवाया जाए। इसके साथ ही डीएम से मांग की है कि सुरकंडा माता मंदिर के बेस कद्दूखाल में श्रद्घालुओं की भारी संख्या के चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए कद्दूखाल में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाए।