अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर निर्माणाधीन पार्किंग भूस्खलन से क्षतिग्रस्त
नई टिहरी : जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर शिव मंदिर के पास निर्माणाधीन पार्किंग बारिश के बाद हुए भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही भूस्खलन होने और पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्थर गिरने से वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल बच्चों और कर्मचारियों को उठानी पड़ रही है। बता दें कि बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण थत्यूड़ के पास निर्माणाधीन पार्किंग की पहाड़ी में दरार आ गई है। भूस्खलन होने से चीने स्थित दुकानों को भी खतरा हो गया है। मंगलवार शाम को पहाड़ी से अचानक पत्थर और मलबा गिरने से निर्माणाधीन पार्किंग का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना पुलिस ने वहां दो सिपाही तैनात कर दिए हैं। यहां से वाहनों का संचालन भी फौरी तौर पर बंद कर दिया गया है। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को वाया ब्लॉक रोड से यातायात डाइवर्ट किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। इस संबंध में लोक निर्माण थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता लोकेश सारस्वत का कहना है कि वाहनों के आवागमन पर यहां से रोक लगा दी गई है। वाहनों को थत्यूड़-सटागाड़-डागासारी मोटर मार्ग से भेजा जा रहा है। स्कूली बच्चों और राहगीरों को ब्लॉक रोड से आवागमन करने की अपील कर एसडीएम को पत्र भेजा है। बारिश रूकने के बाद नुकसान का जायजा लिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। (एजेंसी)