कोटद्वार-पौड़ी

भाषण में तनीषा रावत, क्विज में परमेश्वर प्रताप ने मारी बाजी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं बी गोपाल रेड्डी संघटक महाविद्यालय परिसर पौड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर कला संकाय के सेमिनार हॉल आयोजित कार्यक्रम में संविधान की शपथ ली गई। इस मौक पर मौलिक कर्तव्यों विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तनीषा रावत प्रथम, श्वेता तिवारी द्वितीय, विपिन तृतीय रहे। संविधान सम्बन्धी विषयों पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में परमेश्वर प्रताप प्रथम, आँचल द्वितीय, यशवर्धन नेगी तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभागध्यक्ष डॉ. राकेश काला ने संविधान दिवस पर मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों की मांग करने से पहले अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रो. अनूप पाण्डेय, विभागाध्यक्ष कॉमर्स ने संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न देशों के संविधान का अध्ययन किया तथा सभी के संविधान के अच्छे पहलूओं को भारत के संविधान में सम्मिलित किया। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने मतदाता जागरुकता के प्रति युवाओं को जागरुक किया। उन्होंने युवाओं को बताया कि जनवरी, 2023 में 18 वर्ष पूर्ण करने या पूर्ण कर चुके युवा मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करवाकर देश के जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। कार्यक्रम का संचालन अंजना बिष्ट, लेखा कार्यक्रम एवं पर्यवेक्षक एवं लवकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. रेहाना जैदी, डॉ. बिन्दु यादव, डॉ. जया उनियाल, डॉ. बालक राम रघुवंशी, कविता पंवार, वर्षा नेगी, मुकुल कुमार, अमन नयाल, हरिओम ध्यानी, अमित बड्थ्वाल, अर्पिका रावत आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!