पार्षद कमल नेगी को चुना नेता प्रतिपक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के भारतीय जनता पार्टी एवं समर्थित पार्षदों और नामित पार्षदों की बैठक में वार्ड नंबर 27 के पार्षद कमल सिंह नेगी को सर्व सम्मति से नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। बैठक में पार्षद कुलदीर्प ंसह रावत, सुभाष पांडे, धीरज सिंह नेगी, ज्योति सिंह, मनीष भट्ट, लीला देवी, रितु चमोली, श्रीमती गायत्री भट्ट, जयदीप, दीपक लखेड़ा, मनोज पांथरी, नामित पार्षद परशुराम, मालती बिष्ट, मंजुल डबराल आदि मौजूद थे।