पार्षदों ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के पार्षदों ने गौशाला निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरित न करने पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया। पार्षदों का कहना है कि भूमि हस्तांतरित न होने पर गौशाला का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
पार्षद सूरज प्रसाद कांति, नईम अहमद, अनिल रावत, अमित नेगी, राकेश बिष्ट, गिंदी दास, जगदीश मेहरा, सुखपाल शाह, विवेक शाह, अंजुम सभा, हरीश नेगी ने प्रदेश का पुतला दहन किया। पार्षदो ंने कहा कि काशीरामपुर तल्ला में गौशाला निर्माण के लिए 9 माह पूर्व टेण्डर जारी किया गया था, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक गौशाला का निर्माण के लिए नगर निगम को भूमि हस्तांतरित नहीं की गई है, जिस कारण गौशाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जबकि नगर निगम की ओर से 9 माह पूर्व ही भूमि हस्तांतरित करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में दिन प्रतिदिन आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इन पशुओं के कारण जहां शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं सड़कों पर पशुओं के लेटे होने से दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने हेतु काशीरामपुर तल्ला में जल्द से जल्द गौशाला का निर्माण किया जाना जरूरी है।