प्रशिक्षित बेरोजगार एएनएम संघ ने की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रशिक्षित बेरोजगार एएनएम संघ ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं किए जाने पर कड़ा आक्रोश जताया है। एएनएम संघ का कहना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों में रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्तियां दी जाए।
शनिवार को प्रशिक्षित बेरोजगार एएनएम संघ ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में संघ की जिलाध्यक्ष अरूणा असवाल, जिला उपाध्यक्ष मेनका ने कहा है कि प्रशिक्षित बेरोजगार एनएनएम(सामान्य वर्ग) पिछले लंबे समय से नियुक्ति प्रक्रिया जारी करने की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार बेरोजगारों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2018 में 380 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी की थी, लेकिन न्यायालय से स्टे होने के बाद यह नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। न्यायालय ने बीती 15 जून 2020 को नियुक्ति प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए थे लेकिन सरकार आज तक नियुक्ति प्रक्रिया जारी नहीं कर पाई है। जिससे प्रशिक्षित बेरोजगारों में नाराजगी बनी हुई है। नियुक्ति प्रक्रिया नहीं होने से कई प्रशिक्षित बेरोजगार आयु सीमा पार चुके है। कई प्रशिक्षित संविदा पदों पर कार्य कर रहे है। उन्होंने निरस्त हुई नियुक्ति प्रक्रिया को फिर से जारी करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में खाली पड़े रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में विधि भंडारी, नीलम कंडारी, रेखा रावत, मंजू नेगी, पीतांबरी, प्रीती, पूनम धूलिया आदि शामिल थे।