प्रशिक्षित बेरोजगारों ने वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रशिक्षित बेरोजगार एएनएम संघ ने वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है। इस संबंध में संघ ने महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को ज्ञापन भेजा है। संघ ने नियुक्ति न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
प्रशिक्षित बेरोजगार एएनएम संघ ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष अरुणा असवाल ने कहा कि प्रशिक्षित एएनएम विगत 15 वर्षों से रोजगार के लिए भटक रहे हैं। सरकार ने 8 मार्च 2018 में महिला दिवस के अवसर पर एएनएम प्रशिक्षितों के लिए 380 पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी। जिसे उच्च न्यायालय से स्टे होने पर सरकार ने विज्ञप्ति को निरस्त कर दिया था। बीते दो वर्षों से कोई भर्ती न होने के कारण कई प्रशिक्षित एएनएम पात्रता की आयु सीमा पार कर चुके हैं और कई प्रशिक्षित आयु सीमा पार करने की कगार पर हैं। अरुणा ने कहा कि एएनएम प्रशिक्षितों के समक्ष रोजगार का संकट पैदा हो गया है। सरकार भी उनके साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार कर रही है। जिससे सभी प्रशिक्षित मानसिक व आर्थिक रूप से पीड़ित हो रहे हैं। प्रशिक्षितों ने महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को ज्ञापन भेज एएनएएम के करीब 700 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही इन पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है। ऐसा न किए जाने पर प्रशिक्षितों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन भेजने वालों में मेनका बछेती, मंजू नेगी, आरती राणा, अरोड़ा नेगी, उर्मिला रावत, खुशबू राणा आदि शामिल थे।