जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोमवार सुबह तेज बारिश के दौरान कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य सिद्धबली के समीप स्थिति पुलिया का हिस्सा ढहने लगा। खतरे को देखते हुए पुलिया पर आवागमन पूरी तरह बंद करवा दिया गया। इसी के समीप स्थित दूसरी पुलिया से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है।
सिद्धबली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो पुलिया का निर्माण करवाया गया है। जिसमें से कोटद्वार से दुगड्डा को जाने वाले वाहनों के लिए बनी पुलिया का हिस्सा ढहने लगा है। ऐसे में पुलिया को खतरा पैदा होने लगा है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन व पुलिस ने पुलिया पर आवागमन रुकवा दिया है। ऐसे में दुगड्डा से आने वाले वाहनों के लिए बनी पुलिया पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। दोनों ओर के वाहन एक पुलिया पर ही दौड़ रहे हैं। अव्यवस्थाओं के कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई है। एक-एक कर दोनों ओर से वाहनों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही मौके पर पुलिस कर्मी की भी तैनात की गई है। स्थानीय लोगों ने सरकारी सिस्टम से पुलिया की सुध लेने की मांग उठाई।
जिंदगी दांव पर लगाकर कर रहे नदी पार
सनेह क्षेत्र में बहने वाली कोलू नदी को पार करने के लिए लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। हालत यह है कि स्थानीय युवा वाहनों को नदी पार करवाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे हैं। इसके एवज में वाहन चालकों व अन्य लोगों से पैसे भी लिए जा रहे हैं। जबकि, पहाड़ों में वर्षा होने के बाद लगातार कोलू नदी का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है। पूर्व में सरकारी सिस्टम ने नदी पर पुल निर्माण को भी स्वीकृति दी थी। लेकिन, अब तक यह पुल धरातल पर नहीं उतर पाया है।