भवाली में 150 बने कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा
नैनीताल। यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष तरुण साह के नेतृत्व में बुधवार को नैनीताल रोड में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गजेंद्र गौनिया ने युवाओं को भाजपा सरकार की विफताएं बताईं। कहा वर्तमान सरकार ढाई करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कहती रही, एक साल में एक लाख को भी रोजगार नहीं मिला। यूथ नगर अध्यक्ष साह ने बताया कि सभी सात वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को 150 से अधिक युवाओं ने हस्ताक्षर किए हैं। इस दौरान नीरज अधिकारी, संजय जोशी, नीरज कुमार, कन्नू बिष्ट, खष्टी बिष्ट, हरिंदर आर्य, प्रदीप पाठक, हरीश पांडे, संजय जोशी, सचिन, प्रभात पांडे, अमित आर्य, विशाल आर्य मौजूद रहे।