पर्यटकों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व
देहरादून। 15 नवंबर यानी आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया हैराजाजी टाइगर रिजर्व। चीला रेंज में सैलानियों को जंगल सफारी के लिए प्रवेश दिया गया। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया है। उत्तराखंड रोमांच के शौकीनों की हमेशा से ही पसंद रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते कुछ वक्त तक रोमांच का सफर भी लॉक हो गया था, लेकिन फिर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही पर्यटन स्थल भी खुलने लगे हैं। रविवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के गेट सैलानियों के लिए खोल दी गई है। राजाजी टाइगर रिजर्व के पौड़ी जिले के वॉर्डन ललिता प्रसाद टम्टा ने गेट खोल कर सैलानियों को जंगल सफारी के लिए अंदर प्रवेश दिया। उन्होंने बताया कि जंगल सफारी के दौरान कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करने के बाद ही सैलानियों को जंगल सफारी के लिए अंदर जाने दिया जा रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व एशियाई हाथियों की प्रमुख सैरगाह है, जिसे सैलानियों के लिए हर साल 15 नवंबर को खोला जाता है। वहीं, 15 जून को बंद कर दिया जाता है। टाइगर रिजर्व में नवंबर से लेकर जून तक हजारों पर्यटक रोमांच के सफर के लिए यहां पहुंचते हैं। एशियाई हाथी के अलावा पार्क में टाइगर, हिरण की विभिन्न प्रजाति, मोर, कई तर के सरीसृप, रंग-बिरंगे देशी और विदेशी पक्षी सैलानियों का दीदार भी होता है, जो बरबस ही सैलानियों को अपनी और आकर्षित करते हैं।