पार्थ रेखड़े ने मुंबई को बैकफुट पर धकेला

Spread the love

नागपुर: बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखड़े ने एक ओवर में तीन विकेट लिए जिससे विदर्भ ने मंगलवार को गत चैंपियन मुंबई के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। विदर्भ के 383 रन के जवाब में मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 188 रन बनाए थे और इस तरह से वह अभी 195 रन पीछे है। मुंबई के प्रारंभिक बल्लेबाज आकाश आनंद ने एक छोर संभाले रखा है और वह अभी 67 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ तनुष कोटियान पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई का स्कोर एक समय दो विकेट पर 113 रन था, लेकिन अपना केवल दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे पार्थ ने उसकी बल्लेबाजी को लड़खड़ा दिया।
पार्थ का कहर
मुंबई की पारी के 41वें ओवर में सबसे पहले उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे को बोल्ड किया जिन्होंने 24 गेंद पर 18 रन बनाए। इसके दो गेंद बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव (0) को सिली प्वाइंट में दानिश मालेवार के हाथों कैच कराया और फिर शिवम दुबे को भी खाता नहीं खोलने दिया।
इससे मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 113 रन से पांच विकेट पर 113 रन हो गया। पार्थ ने अभी तक 49 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। हर्ष दुबे ने जल्द ही शम्स मुलानी को एलबीडब्ल्यू आउट करके मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 118 रन कर दिया। इसके बाद आकाश और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने यश ठाकुर की गेंद पर आउट होने से पहले 41 गेंद पर 37 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *