प्रतिभागियों ने किया व्यावसायिक मॉडल का प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखंड श्रीनगर में उद्यमशीलता की भावना का ज्ञानवर्धन विषय पर आयोजित पांच दिवसीय आवासीय बूटकैंप कार्यक्रम का समापन हो गया है। कार्यक्रम के अंतिम दिन पिचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने श्रोताओं और विशेषज्ञों के समक्ष अपने उद्यमी विचारों और अनुभवों के व्यावसायिक मॉडल का प्रदर्शन किया। जिनका मूल्यांकन करने के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार के मानव चौहान, अगस्त्य पांडेय एवं पुलकित राजपूत की टीम को विजेता घोषित किया गया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) चंडीगढ़ के उद्यमिता और ग्रामीण विकास केंद्र के सहयोग से आयोजित इस बूटकैंप में राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत आठवीं कक्षा से आगे के विद्यालयी छात्रों को उत्पाद डिजाइन, डिजाइन थिंकिंग, बिजनेस मॉडलिंग और उद्यम योजना आदि विषयों गहन अनुभवात्मक प्रशिक्षण दिया गया। एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन से प्रेरित और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आत्मनिर्भर राज्य के दृष्टिकोण के आधार पर संकल्पित यह कार्यक्रम उन युवा नवप्रवर्तकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो भविष्य में उद्यमिता का मार्ग अपनाकर नौकरी खोजने के बजाय रोजगार के अवसरों का निर्माण करके नौकरी प्रदाता बनना चाहते हैं। इस मौके पर एचआईआईएमएस अस्पताल के आईपीडी प्रमुख डा. अनु भारद्वाज, अमित दास, एनआईटी के कुलसचिव डा. धर्मेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)