प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नि:शुल्क दवाएं बांटी
नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल के होम्योपैथी विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता के साथ ही लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने
के लिए नि:शुल्क दवाएं बांटी जा रही हैं। हाईकोर्ट में स्थापित होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र में कार्यरत फार्मेसिस्ट दयाल सिंह बिष्ट ने बताया कि वह तथा अन्य कर्मी
प्रतिदिन लोगों को दवा बांट रहे हैं। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की शुरुआत से ही विभाग में आर्सनिक एलबम 30 के माध्यम दवा तैयार की जा रही है। जिसे
लोगों को निºशुल्क बांटा जा रहा है। इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।