पोलिंग बूथों से 200 मीटर दूर रहे पार्टी एजेंट
रुद्रप्रयाग। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश के चलते दोनों विधानसभा सीटों पर पोलिंग बूथों पर कार्यकर्ता और समर्थक एजेंट बूथ से 200 मीटर दूर दिखे। साथ ही पार्टी के बैनर, पोस्टर भी काफी कम दिखाई दिए। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का जिले की दोनों विस क्षेत्रों में कड़ाई से पालन कराया गया।
रुद्रप्रयाग मुख्यालय सहित तिलवाड़ा, जखोली, मयाली, रामपुर, रानीगढ़, धनपुर और बच्छणस्यूं में पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूर पार्टी के एजेंट बैठे रहे। वहीं केदारनाथ विधानसभा में अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, रामपुर, फाटा सहित अनेक स्थानों पर आचार संहिता का पूरा पालन किया गया। किसी भी पार्टी या दल के एजेंट बूथ से काफी दूर रहे। सख्त पुलिस पहरे में किसी भी समर्थक, कार्यकर्ता को 200 मीटर से आगे पोस्टर बैनर और अन्य किसी भी तरह की प्रचार सामग्री लाने की अनुमति नहीं दी गई। सभी 361 पोलिंग बूथ पर आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया गया। कहीं से भी आचार संहिता के उलंघन की खबर नहीं मिली है।