पाटी में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

Spread the love

चम्पावत। पाटी में स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर से चरमरा गई है। यहां तैनात स्टाफ नर्स चार दिन के लिए प्रशिक्षण में जिला अस्पताल चली गई है। जबकि एक अन्य नर्स राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत फील्ड में तैनात है। इस वजह से प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं को लोहाघाट और चम्पावत रेफर करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी की स्वास्थ्य सेवा एक फिर लड़खड़ा गई है। व्यापार मंड अध्यक्ष गोपेश पचौली, राकेश पाटनी, सुरेश भट्ट, दीपक भट्ट, तेज सिंह बिष्ट, महेश जोशी और हेम शर्मा ने आरोप लगाया कि पाटी क्षेत्र के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। इसका खामियाजा यहां की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पाटी अस्पताल में बीते 31 जनवरी तक दो स्टाफ नर्स ने रोटेशन में अस्पताल में ड्यूटी दी। लेकिन अब यहां तैनात एक नर्स की ड्यूटी फील्ड में लगा दी गई है। जबकि दूसरी स्टाफ नर्स गुरुवार से चार दिन के लिए जिला अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए चली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस वजह से अस्पताल में प्रसव नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक प्रसव पीड़िता को लोहाघाट रेफर करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल में स्टाफ नर्स की तैनानी नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी है। उधर सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी का कहना है कि व्यवस्था में सुधार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *