पर्यटन मंत्री 21 अप्रैल को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 21 अप्रैल 2021 को जनपद के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। पर्यटन मंत्री 20 अप्रैल 2021 को अपराह्न 2 बजे देहरादून से प्रस्थान कर साय 7 बजे सतपुली पौड़ी गढ़वाल पहुचेगें। अगले दिन 21 अप्रैल को प्रात: साढ़े 9 बजे सतपुली से प्रस्थान कर साढ़े 10 बजे रिठाखाल पहुंचेंगे। जहां भुनेश्वरी संस्कृत विद्यालय भवन के मरम्मत कार्य का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात 11 बजे चैधार मंदिर से विजोली संपर्क मोटर मार्ग का लोकार्पण करेंगे। मंत्री साढ़े बजे चैधार मंदिर से प्रस्थान कर ढाई बजे सेडियाखाल पोखड़ा पहुंचेंगे। उसके बाद 2 बजे गवाणी किमगड़ीगाड बिलेश्वर महादेव कौथिग मेले में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर 3 बजे बिलेश्वर महादेव से प्रस्थान कर पीएमजीएसवाई द्वारा निर्माणाधीन/निर्मित देवराजखाल खेडगांव-संगलाकोटी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उसके बाद मंत्री देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।