पर्यटन स्थल घोषित करने की माँग की
उत्तरकाशी। भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुक्की के ग्रामीणों ने गंगोत्री विधायक गोपाल रावत को ज्ञापन प्रेषित कर सुक्की के लिंगु रिचा तोक ज्याण डोखरी कंडारा को पर्यटन स्थल घोषित करने और उत्तराखंड के मानचित्र पर अंकित करवाने की मांग की। कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। यदि यह पर्यटन स्थल घोषित होगा तो यहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने आएंगे। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत को प्रेषित ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सुक्की के लिंगु रिचा तोक ज्याण डोखरी कंडारा क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों ताल, बुग्याल, झरने, ग्लेशियर, रंग-बिरंगे फूल की घाटी, वन्य जीव, घने जंगल के साथ पर्यटक स्थल है। इसके साथ ही ट्रेकिंग के लिए कंडारा बुग्याल, डोडीताल से हनुमान चट्टी, यमुनोत्री के लिए आ जा सकते हैं। वहीं इस क्षेत्र में लिंग नामक रमणिक स्थल है जो शिवलिंग की आकृति के जैसा बना हुआ जो अपने में एक चमत्कार जैसा है। कहा कि यदि इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया गया तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान रेखा देवी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी संजीव, धर्म प्रकाश, गौतम राणा, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।