पर्यावरण को समर्पित स्मारिका प्रयास का किया विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, दर्जाधारी राज्य मंत्री पं़ राजेन्द्र अण्थ्वाल ने साप्ताहिक पत्रिका दुदुंभि की पर्यावरण को समर्पित स्मारिका प्रयास के ग्वारहवें अंक का विधिवत विमोचन किया। मेयर ने कहा कि प्रयास पत्रिका के नाम के अनुरूप सभी लोग समाज को बेहतर दिशा दिए जाने हेतु बेहतर प्रयास करेंगे तो, कोटद्वार ही नहीं सम्पूर्ण उत्तराखंड के विकास का मार्ग प्रसस्त होगा। उन्होंने पत्रकारों से जनपक्षीय पत्रकारिता और आम जनसाधारण के अधिकारों को मजबूती प्रदान करने हेतु पत्रकारिता को आगे बढ़ाने की अपील की है।
नगर निगम के सभागार में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने पर्यावरण के लिए समर्पित स्मारिका प्रयास के सफल प्रकाशन एवं सम्पादन के लिए सुधीन्द्र नेगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण करना समाज के हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों का एक मात्र उद्देश्य सिर्फ पौधा रोपण ही नहीं होना चाहिए बल्कि रोपे गये पौधों की देखभाल कर उन्हें जीवित रखने का भी संकल्प लेना चाहिए, ताकि प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाया जा सके। दर्जाधारी राज्य मंत्री पं़ राजेन्द्र अण्थ्वाल ने कहा कि मानव की पर्यावरण का घोर दुश्मन है, लेकिन वर्तमान में कोरोना काल में मनुष्य के द्वारा ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जा रही है, जिससे पर्यावरण में शुद्घता का आभास हो रहा है। दुदुंभि के सम्पादक सुधीन्द्र नेगी ने कहा कि वे विगत कई सालों से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पत्रिका का प्रकाशन करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कई जगहों पर वृक्षारोपण कर धरातल पर भी काम करने का प्रयास किया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी। कार्यक्रम में पार्षद कमल नेगी, प्रवेन्द्र सिंह रावत, अनिल रावत, मनीष भट्ट, अमित नेगी, राकेश बिष्ट, सूरज प्रसाद कांति, बीना नेगी, राजेन्द्र सिंह नेगी, दिनेश गुंसाई, सुभाष नौटियाल, कमल बिष्ट, महावीर अग्रवाल, मनोज नौडियाल, सूरज कुकरेती, अंजलि नेगी, अदिति नेगी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश लखेड़ा ने किया।