जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पाठियूं में बने यात्री शेड की सरिया बाहर निकलने के कारण शेड के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीण आशीष कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार, सुरेशानंद आदि ने बताया कि ग्राम पाठियूं में यात्री शेड का निर्माण किया गया था। जिला पंचायत की ओर से बनाए गए यात्रीशेड को लंबा समय हो गया है। इससे पहले भी शेड की हालत खराब होने पर उसकी मरम्मत कराई गई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही यात्री शेड का सरिया बाहर निकल गया है। कहा कि इसी तरह अन्य सरिए भी बाहर निकलते रहे तो यात्री शेड कभी भी नीचे गिर सकता है। ग्रामीणों ने संबधित विभाग और जनप्रतनिधियों से यात्री शेड की मरम्मत करने की मांग की है।