राजमार्ग पर बिखरा मलबा, राहगीर और यात्री परेशान
श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह मलबा बिखरा पड़ा होने से आम राहगीरों, स्थानीय जनता व बाहर से आने वाले यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी ने बताया कि राजमार्ग पर ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच जगह जगह भारी मलबा और बोल्डर पिछले चार महीने से गिरे हुए हैं। बरसात के चार माह बीतने के बाद भी आलवेदर रोड पर लोगों को जगह-जगह परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कहा प्रत्येक वर्ष मानसूनी सीजन में हाईवे पर ऋषिकेश से शिवपुरी व शिवपुरी से व्यासी और व्यासी से कौडियाला व कौडियाला से देवप्रयाग एवं देवप्रयाग से श्रीनगर तक कई स्थानों पर मलबे को देखा जा सकता है। उन्होंने एनएच लोनिवि से हाईवे पर से जगह-जगह पड़े मलबे को अविलंब हटाने की मांग की है। जिससे लोगों को राहत मिल सके। (एजेंसी)