चमोली : रुद्रनाथ पैदल मार्ग से कच्ची दुकानें और टेंटों को हटाने का विरोध शुरू हो गया है। वहीं यात्रा पथ पर सोमवार को यात्री और पर्यटक पानी के लिए भी तरसते दिखे। केदारनाथ वन्य जीव वन प्रभाग द्वारा रुद्रनाथ ट्रैक पर से अतिक्रमण हटाने के विरोध में पुंग और ल्वींठी बुग्याल में भी सोमवार को सभी अस्थाई दुकानें बंद रही। वन विभाग की कार्रवाई का तीर्थयात्रियों ने भी विरोध जताया है। रुद्रनाथ ट्रैक पर ग्वाड़, सगर, गंगोलगांव, कुजौंमैकोट गांव के ग्रामीण छानियों और ढाबे संचालित करते हैं। यहां की जनता ने भी वन विभाग की कार्रवाई के विरोध में आन्दोलन की चेतावनी दी है। (एजेंसी)