रुड़की। कार्तिक पूर्णिमा स्नान से रुड़की में रोडवेज का संचालन प्रभावित रहा। यात्रियों को समय पर बसें नहीं मिल सकीं। जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर, ई-रिक्शा संचालकों ने लोकल में जाने के लिए यात्रियों से मनमाना किराया वसूला। बस अड्डे पर सुबह और शाम के समय यात्रियों की काफी भीड़ रही। हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर रुड़की में यात्रियों की भीड़ भाड़ रही। पुलिस ने लक्सर, लंढौरा के पास रूट भी डायवर्ट किया हुआ था। जिस वजह से रुड़की बस अड्डे पर बसें कम आई। इधर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों में यात्रियों को सीट नहीं मिल पाई। इस बीच जो बस पीछे से आ रही थी उसमें भी सीट फुल थी। यदि कोई गाड़ी यूपी की ओर से आई तो उसमें यात्री सवार होने के लिए धक्का मुक्की करते रहे। दिन भर एक जैसा माहौल रहा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर रुड़की से भी हजारों की संख्या में यात्रियों ने हरिद्वार का रुख किया। संगीता सैनी, कामेश्वरी सिंह, प्रियांशु मिश्रा, आजम अहमद, संयम रावत और ऋषिपाल शर्मा आदि ने बताया कि वह हरिद्वार, रुड़की, दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जाने के लिए रुड़की बस अड्डे पर पहुंचे थे। लेकिन बसों में काफी भीड़भाड़ मिली, उन्हें बसों का भी इंतजार काफी देर तक करना पड़ा। जो बसें हरिद्वार और यूपी की ओर से आ रही थी उसमें भी सीट मुश्किल से मिल पाई।