नई टिहरी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने भिलंगना ब्लॉक के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। उन्होंने कहा कि पूरा टिहरी जिला चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव है। ऐसे में स्थानीय लोगों सहित यात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं अस्पतालों में होनी जरूरी है। कहा कि सरकार अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक और सुविधाएं उपलब्ध कर रही हैं। रविवार को डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाए जाने के उद्देश्य से चारधाम यात्रा सीजन, डेंगू व चिकनगुनिया, मलेरिया आदि रोगों से संबंधित रोकथाम, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर अटल आयुष्मान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी ली।
डीजी ने भिलंगना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी, सीएचसी बेलेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़ाकेदार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर थाती बूढ़ाकेदार का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ. श्याम विजय को निर्देश दिए कि अस्पतालों में सफाई, सुविधाओं और अन्य सभी चीजों की वह स्वयं भी निगरानी करते रहें। घनसाली और चमियाला चारधाम यात्रा के मुख्य बाजार हैं। ऐसे में इन क्षेत्र के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा,इंजेक्शन आदि का भंडारण कर लें। चमियाला मे नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने उन्हें सीएचसी बेलेश्वर में एक्स रे, अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए तकनीशियन, रेडियोलॉजिस्ट सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग की। पीएचसी पिलखी के जल्द सीएचसी में उच्चीकरण का ज्ञापन भी दिया। डॉ. टम्टा ने भरोसा दिया कि जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पूरी की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पिलखी डॉ.आशीष, चंद्रशेखर पोखरियाल राकेश भट्ट आदि मौजूद थे।