यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कोटद्वार से एक और पैसेंजर सेवा शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब कोटद्वार से एक और पैसेंजर सेवा शुरू की जा रही है। जिससे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। यह सेवा प्रतिदिन दिन के समय कोटद्वार से नजीबाबाद के लिए चलेगी।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि प्रतिदिन तीन डब्बों की पैसेंजर सेवा 11:25 पर नजीबाबाद से कोटद्वार के लिए चलेगी। यहां यह सेवा 12:15 पर पहुंचेगी। फिर कोटद्वार से 12:55 पर नजीबाबाद के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेल सेवाओं की कमी को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। जिससे उम्मीद है कि काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उक्त सेवा को मिलाकर अब कोटद्वार रेलवे स्टेशन से चार सेवाएं चलेंगी।