रुद्रप्रयाग : जनपद में हो रही भारी बारिश के चलते सोमवार को सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी गई। सभी यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से सोनप्रयाग और गौरीकुंड में ही रोका गया है। मौसम खुलते ही उन्हें केदारनाथ भेज दिया जाएगा। सावन की झमाझम बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई जगहों पर पत्थर गिरने का खतरा बना है। जबकि, भूस्खलन की भी संभावनाएं बनी रहती है, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने सोमवार को यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी। केदारनाथ जाने वाले यात्रियों से आग्रह किया गया कि वे सुरक्षित स्थानों पर ठहरें, मौसम खुलते ही उन्हें केदारनाथ भेज दिया जाएगा। सोमवार सुबह से ही लोग केदारनाथ जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड में पहुंच गए थे। हालांकि, पुलिस लगातार मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को लेकर यात्रियों को जानकारी देती रही। साथ ही बताया कि खराब मौसम में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा रोकी जाएगी। सीतापुर, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में करीब दो हजार यात्री केदारनाथ जाने के लिए ठहरे हैं। वहीं, बीते रविवार को केदारनाथ में महज 165 यात्रियों ने ही दर्शन किए हैं। सावन का अंतिम सोमवार होने से केदारनाथ में पहले ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंचे हैं। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए मौसम को देखते हुए ही यात्रा का संचालन किया जा रहा है। (एजेंसी)