17 मार्गों में बसों के संचालन से यात्रियों ने ली राहत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में होली पर्व पर बसों का संचालन सुचारू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। मंगलवार को भी अल्मोड़ा डिपो से 17 मार्गों में बसों का संचालन किया गया। जबकि होली पर्व को देखते हुए देर शाम दिल्ली के लिए एक अतरिक्त बस सेवा संचालित की गई। हालांकि तीन मार्गों में बसों का संचालन बाधित रहा। इससे इन मार्गों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।