बंद रहा टैक्सी सेवाओं का संचालन, यात्री परेशान
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर अलकनंदा कमांडर टैक्सी समिति श्रीनगर की ओर से फिटनिस एवं 10 साल पुराने वाहनों को रोड से हटाने के विरोध में चक्का जाम को पूर्ण समर्थन दिया गया। जिससे ऋषिकेश-देहरादून, टिहरी व अन्य लोकल रूटों पर चलने वाली टैक्सी सेवाओं का संचालन नहीं हो पाया। इससे लोगों को आवाजाही के लिए अन्य विकल्पों का सहारा लेना पड़ा। जिसके कारण अलकनंदा कमांडर टैक्सी समिति श्रीनगर द्वारा संचालित टैक्सी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप रही। टैक्सी वाहनों के न चलने से देहरादून, ऋषिकेश व दुग्डडा, डांगचौरा, गडोलिया, टिहरी आदि स्थानीय रूटों पर लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इस दौरान समिति से जुड़े चालकों व वाहन स्वामियों ने विरोध भी प्रकट किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, सचिव विक्रम सिंह गुसांई, कोषाध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, योगेंद्र सिंह चौहान, गजपाल सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह नेगी, संदीप, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)