गाड़ियां शादियों में, यात्री परेशान
रुद्रप्रयाग : बीते दो दिनों में अत्यधिक शादियों के चलते लोगों को बाजारों में समय पर गाड़ियां नहीं मिल पा रही है। ऋषिकेश, देहरादून, केदारनाथ सहित ब्रांच सड़कों पर जाने वाले यात्री और क्षेत्रीय जनता को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि विजयदशमी के मौके पर शादी-विवाह काफी संख्या में हुए जिससे यह दिक्कतें आई। नवरात्र शुरू होते ही जनपद के सभी कस्बों में चहल-पहल शुरू हो गई। एक ओर लोगों को अपने गतंव्य जाने के लिए समय पर वाहन नहीं मिले, वहीं यात्रियों को भी केदारनाथ, बदरीनाथ आदि स्थानों पर जाने में दिक्कतें हुई। रुद्रप्रयाग नगर में सुबह भले ही कुछ वाहन मिल रहे हैं, किंतु इसके बाद वाहनों के लिए लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ी। घंटों इंतजार के बाद किसी तरह कोई वाहन मिल पा रहा है। स्थानीय निवासी गणेश नौटियाल, रोशन सेमवाल, तरुण पंवार, गोपी रौथाण आदि ने कहा कि शादी-विवाह अधिक होने के कारण बाजारों में वाहनों की कमी महसू्स हो रही है। अधिकांश वाहन शादी-विवाह के चलते बुक है इसलिए ब्रांच सड़कों के साथ ही प्रमुख राजमार्गों पर वाहनों की परेशानियां पैदा हो रही है। उन्होंने बताया कि रविवार से यह स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। (एजेंसी)