घंटो जाम में खड़े रहकर मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे यात्री
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग व रूद्रप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर आया मलबा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग, रुद्रप्रयाग -श्रीनगर व श्रीनगर- ऋषिकेश मार्ग के बीच जगह-जगह मलबा आ गया। यात्री घंटों जाम में फंसकर मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे।
सोमवार को तीर्थ यात्रा पर आये यात्रियों को सुबह से लेकर शाम तक श्रीनगर में जगह-जगह आसरा लेकर राजमार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी यात्रियों को श्रीनगर में रूकने की अपील की। वहीं लोकल लोगों को भी राजमार्ग बंद होने के कारण श्रीनगर में ही रूकना पड़ा। श्रीनगर पेट्रोल पंप के पास यात्री बारिश होने पर सड़क खुलने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। यात्रियों ने बताया कि वह ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच जगह-जगह घंटों जाम में फंसे रहे। प्रशासन की ओर से जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाया जा रहा था। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन व पुलिस की टीम लगातार कार्य कर रही है। श्रीनगर में होटल लॉज पर्याप्त मात्रा में है। यात्रियों को ठहरने की कोई दिक्कत अभी तक नहीं आयी। जबकि यात्रियों को बारिश को देखते हुए श्रीनगर में ही रूकने की लगातार अपील की जा रही है।