12 बजे बाद हेमकुंड नहीं जा सकेंगे यात्री
चमोली। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सुरक्षा की दृष्टि से हेमकुंड यात्रा पथ के घांघरिया से दिन में 12 बजे बाद यात्रियों को हेमकुंड की ओर न भेजने के निर्देश पुलिस और सुरक्षा बल को दिये हैं। साथ ही यह भी आदेश दिया है कि दिन में 2 बजे तक हेमकुंड के सभी यात्रियों को वापस घांघरिया भेजा जाए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस कार्यालय सभागार में जिले के थाना प्रभारियों, स्थानीय अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी और चारधाम यात्रा के तहत बद्रीनाथ और हेमकुंड यात्रा की समीक्षा की। एसपी श्वेता चौबे ने बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस और यात्रा में लगे सुरक्षा बल को दिए। पुलिस अधीक्षक ने यात्रा के दौरान मेहनत एवं लगन से ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की। वहीं मई में उत्ष्ट कार्य करने वाले दो पुलिसकर्मियों, महेन्द्र और दिग्पाल को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। वहीं हेमकुंड साहिब एवं फूलों की घाटी जाने वाले यात्रियों की संख्या में अत्यधिक वृद्घि होने के कारण वाहनों की पार्किंग सुविधा हेतु थाना गोविन्दघाट परिक्षेत्र में जेसीबी के माध्यम से पार्किंग स्थल के समतलीकरण एवं चौड़ीकरण करवाने हेतु थानाध्यक्ष गोविंदघाट को एसपी ने निर्देशित किया। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले थाना-चौकियों को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा रात्रि 10 से प्रात: 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यात्रा मार्ग पर स्थापित बैरियरों पर रात्रि चेकिंग प्रभावी रहेगी। वहीं धार्मिक स्थलों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग उच्च न्यायालय के नियमानुरूप किये जाने के निर्देश भी एसपी ने दिये।