टंकी और फिल्टर में नहीं हो पानी की सप्लाई, यात्री परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्य चौराहे सहित कोटद्वार-पौड़ी राजमार्ग पर फिल्टर लगाए गए थे, लेकिन देखरेख के अभाव में मशीन और टंकी शो पीस बन कर रह गई है। ऐसे में यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। यात्री दुकान से पानी की बोतल लेने के लिए मजबूर है।
पास ही रहने वाले दुकानदार विनोद खंतवाल, डबल मियां, मकान सिंह का कहना है की दो सालों से फिल्टर व टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कई बार इसके बारे में जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यात्राकाल में यहां से गुजरने वाले यात्रियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। मशीन व टंकी बंद होने के चलते यात्रियों को फिल्टर पानी के लिए पानी की बोतल खरीदकर ही अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। इसके लिए यात्रियों को 20 रुपए प्रति बोतल चुकाने पड़ रहे हैं। ऐसे में यात्रियों पर अनावश्यक आर्थिक भार भी पड़ रहा है। इधर, जल संस्थान के जेई सुशील कुमार का कहना है कि यात्राकाल में फिल्टर मशीन की सर्विस करवाई गई थी। लोगों द्वारा कम ही इसका उपयोग किया जाता है। आगे इसकी सर्विस करा कर इसे उपयोग में लाया जाएगा।