उत्तराखंड

तहसील दिवस पर हुआ 55 शिकायतों का निस्तारण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में दानपुर प्राथमिक विद्यालय में तहसील दिवस पर बहुउदे्दशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 55 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य समस्याओं के निस्तारण को सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को दानपुर में लगे बहुउद्देशीय शिविर में डीएम ने कहा शिविर में अधिकारी अपने स्तर पर जनता की समस्याओं को लंबित न रखें। कोई लापरवाही आने पर कार्रवाई की जाएगी। शिविर में सभी विभागों के स्टॉल लगे थे। उन्होंने फरियादियों से विकास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। डीएम ने शिविर में अनुपस्थिति रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
शिविर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने सीएम विवेकाधीन कोष से अर्थिक सहायता से जरूरतमंदों को चेक वितरित कर दिव्यांगों को उपकरण भेंट किए। शिविर में जलभराव सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत कनेक्शन, चकबन्दी आदि से संबंधित शिकायतें और समस्याएं प्रमुखता से उठाई गई। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार, ब्लॉक प्रमुख ममता जलहोत्रा, प्रधान पूजा वर्मा, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ डॉ. महेश कुमार, सीएमओ डॉ़ डीएस पंचपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, बीडीओ शेखर जोशी, प्रधानपति मन्दीप वर्मा, सदस्य पूजा भट्ट, राखी जोशी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!