हर दुकान पर चस्पा करें रेट लिस्ट : डीएम
नई टिहरी : डीएम के निर्देश पर टिहरी के तहसीलदार मो. शादाब नेतृत्व में नगर पालिका, खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट और सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया। पॉलीथिन का प्रयोग करने पर दो दुकानदारों के चालान किए गए। उन्होंने सभी दुकानदारों और खासकर फल और सब्जी विक्रेताओं को अनिवार्य रूप से बड़े साइज में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। कहा कि उपभोक्ताओं सहित सामाजिक संगठनों ने टिहरी में सब्जी और फलों के दामों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की शिकायत की है। इस संबंध में एसडीएम संदीप कुमार का कहना है कि किराना, सब्जी, फल, डेयरी प्रोडक्ट के दामों पर निगरानी के लिए टीम नियमित रूप से बाजारों का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने सभी दुकानदारों से एफएसएसएआई का लाइसेंस, साफ-सफाई और फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर पालिका के ईओ मोहम्मद कामिल, सफाई निरीक्षक आशीष तोपवाल, विकास राजन, शीशपाल सिंह सजवाण, कुशालानंद उनियाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)