पशुपालकों को बांटे उन्नत प्रजाति के बकरे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला योजना के अंतर्गत पशुपालन विभाग की ओर से द्वारीखाल ब्लॉक के कलोडी में आयोजित हाट बाजार में पवेख, सौड़, ठंठोली, दिउसा, हिलोगी, च्वरा, खरीक, सुंडल, ढौर और तिमली के पशुपालकों को उन्नत प्रजाति के 10 बकरे वितरित किये गये।
ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा के निर्देश पर हाट बाजार का आयोजन किया गया है। बकरी पालकों को उन्नत प्रजाति के बकरा मिलने से लाभ मिलेगा। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रोहित सिंह ने बकरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन पर टैग लगाये। उन्होंने पशुपालकों को कहा कि बकरों को गुड़ का पानी पिलाए, ताकि इनकी थकान दूर हो जाए। इस मौके पर जगदीश सिंह, वेद प्रकाश, रवि भानू, हरेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह, दरबान सिंह, प्रेर्म ंसह, श्रीमती सुषमा देवी, नत्थी सिंह, महावीर सिंह को बकरे वितरित किये। इस अवसर पर रमेश चंद्र, पवन कुमार, मनमोहन सिंह बिष्ट, राकेश असवाल आदि मौजूद थे।