नईदिल्ली, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन के समाप्त तक मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 12 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए है. पहली पारी में कंगारुओं ने 286 रन बनाए थे जबकि मेजबान टीम वेस्टइंडीज की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई थी. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की लीड मिल गई.
खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया, और एक हाथ से डाइविंग करते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया. कैच की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जहां हर कोई 32 वर्षीय खिलाड़ी की तारीफ कर रहा है और असंभव कैच को संभव में बलने पर हैरान भी हो रहे हैं.
कमिंस ने ये कैच दूसरे दिन सुबह के 9वें ओवर में अपनी ही गेंद पर लिया था, जब उन्होंने एक अच्छी लेंथ वाली गेंद फेंकी, जिसे वेस्टइंडीज के दाएं हाथ बल्लेबाज केसी कार्टी अच्छे से खेल नहीं सके और गेंद बैट का अंदरूनी किनारा लेकर वहीं विकेट के पास शॉर्ट स्क्वायर पर उछल गई. जिसको कमिंस दौड़ते हुए अपनी दाईं ओर पूरी लंबाई में डाइव लगाते हुए जमीन से कुछ इंच ऊपर एक हाथ से कैच पकड़कर असंभव को संभव में बदल दिया. कमिंस के शानदार कैच को यहां देख सकते हैं.
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की पहली पारी में 253 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने जितने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया उन सभी ने विकेट निकाले. लेकिन नाथन लियोन 3/75 सबसे सफल गेंदबाजों रहे. जबकि ब्रैंडन किंग ने 108 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज की पहली पारी का नेतृत्व किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी एलेक्स कैरी (63) और ब्यू वेबस्टर (60) की वजह से 286 रन बना सकी. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने चार विकेट लेकर प्रभावित किया.