पैट कमिंस ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में ली दूसरी हैट्रिक
नई दिल्ली , टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेते तो आपने कई गेंदबाजों को देखा है. लेकिन, बैक टू बैक हैट्रिक लेने वाले पैट कमिंस इकलौते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले पहले मैच में हैट्रिक लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी अपनी हैट्रिक पूरी की है। ये पैट कमिंस के ञ्ज20 करियर की दूसरी हैट्रिक होने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की 8वीं हैट्रिक भी है।पैट कमिंस के हैट्रिक लेने का तरीका भी दोनों मैचों में एक सा रहा। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने दो ओवरों में अपनी हैट्रिक पूरी की थी और अफगानिस्तान के खिलाफ भी वैसा ही देखने को मिला। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने हैट्रिक लेने का जो काम 18वें ओवर में शुरू और 20वें ओवर में पूरा किया था। ठीक वैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ भी किया। यहां भी उन्होंने 18वें ओवर में हैट्रिक का जो का शुरू किया, उसे 20वें ओवर में जाकर फीनिश किया।हालांकि, पैट कमिंस के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ वाली हैट्रिक और भी ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि ये उनके 150वें ञ्ज20 मैच में आई है। अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने की शुरुआत पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद से की थी। उनका पहला शिकार राशिद खान बने। इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने करीम जनत को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा विकेट लिया। जबकि अगली ही गेंद पर उन्होंने गुलबदीन को आउट कर अपनी लगातार दूसरी हैट्रिक पूरी कर ली।