पटाखे चलाने का लेकर हुए विवाद में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
-आरोपियों के खिलाफ हत्या तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
रुडकी। दीपावली पर पटाखे चलाने के कारण दो पक्षों में हुए विवाद में घायल युवक की उपचार के दौरान हायर सेंटर में मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 14 नवंबर की रात दीपावली का लंढौरा क्षेत्र के गांव गाधारोणा में कुछ लोगों ने एक परिवार को पटाखे चलाने से मना किया गया। जिसके बाद वहां पर मारपीट हुई तथा लाठी-डंडे चले। बताया गया है कि पथराव भी हुआ जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अजय कुमार को पहले रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उसे देहरादून हायर सेंटर भेज दिया गया। देहरादून हायर सेंटर में घायल की हालत अत्यधिक खराब होने पर उसे वापस भेज दिया तो परिजनों ने एक बार फिर रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के पिता इसम सिंह की तहरीर पर नामजद किए गए आरोपियों अनिल, अतुल, राहुल, मोहित, रोहित, नरेश, आकाश, विकास तथा विशाल के खिलाफ हत्या तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
आर्थिक सहायता की मांग: मृतक पक्ष लोगों में भारी रोष बना हुआ है। जिसको देखते हुए गांव में पुलिस और पीएससी के जवानों को तैनात कर दिया गया है। मृतक पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतक युवक का एक दो वर्ष का बेटा है और पत्नी आठ माह के गर्भ से है। परिजनों का कहना है कि युवक की मौत होने से पत्नी और बच्चों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मृतक की पत्नी को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।