पटाखे और तंबाकू उत्पादों की तस्करी में 4गिरफ्तार
चम्पावत। बनबसा में भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर आतिशबाजी और तंबाकू उत्पादों की तस्करी में चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। चारों से बरामद माल पुलिस ने कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। आरोपियों के पास से दो लाख की नगदी थी बरामद की गई है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सीमा पर अवैध तरीके से नेपाल को तंबाकू और दीपावली के लिए आतिशबाजी का सामान सप्लाई करने की सूचना मिल रही थी। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर रविवार देर रात पुलिस ने सीमा से सटे इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने लामापुल श्मशान घाट के समीप से मनीष कुमार पुत्र महेंद्र, विनय गायन पुत्र विकास गायन, भीम पुत्र रामेश्वर और सतपाल कश्यप पुत्र जयलाल कश्यप निवासी मीना बाजार,नई बस्ती थाना बनबसा से पूछताछ की। आरोपियों तो उनके पास से पटाखे और चार पेटी बीड़ी बरामद हुई। साथ ही चारों के पास से पुलिस को दो लाख से अधिक रुपये बरामद हुए हैं। चारों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग यह माल खटीमा से सस्ते दामों में खरीदकर जंगलों के रास्ते नेपाल सप्लाई करने जा रहे थे। बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। हर संदिग्ध की गहनता से चेकिंग की जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल यतेंद्र रावत,तनवीर आलम,जीवन पाण्डेय आदि शामिल रहे।