पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड की कठपतिया-रीठाखानी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गर्इ है। मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता होशियार सिंह धामी ने बताया कि मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि सड़क निर्माण के सात वर्ष बीतने के बाद भी डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। होशियार ने बताया कि सड़क में बने गड्ढे आवाजाही करने वाले लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बनें हुए है। कहा कि उन्होंने कई बार इस संबंध में संबंधित विभाग को पत्र भी दिए, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। ग्रामीणों ने प्रशासन से डामरीकरण की मांग की है।