पिथौरागढ़ मेडिकल का रास्ता साफ, वन विभाग से मिली सैद्धांतिक मंजूरी

Spread the love

देहरादून। पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज की 0.99 हेक्टेयर भूमि की फॉरेस्ट क्लीयरेंस वन विभाग की ओर से प्रदान कर दी गई है। इससे मेडिकल कालेज के ओपीडी, आईपीडी ब्लॉक के साथ ही नर्सेस हॉस्टल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पेयजल निगम की ओर से पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। मेडिकल कालेज की चिन्हित भूमि के करीब 0.99 हेक्टेयर हिस्से पर अभी वन विभाग की मंजूरी नहीं मिली थी। इसके कारण मेडिकल कालेज के सबसे अहम हिस्से ओपीडी, आईपीडी ब्लॉक समेत नर्सेस हॉस्टल का निर्माण अटका हुआ है।सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सीमांत जिले पिथौरागढ़ की इस अहम मेडिकल कालेज योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने को प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने वन भूमि क्लीयरेंस की प्रक्रिया को तेज किए जाने पर जोर दिया। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि वन विभाग ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। शेष प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा। कार्यदायी संस्था को मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन हिस्से को भी जल्द से जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल कालेज निर्माण में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ख्याल रखने की सख्त हिदायत भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *